Pages

Wednesday, January 8, 2025

टायर फटने से डीसीएम पलटी, छह श्रद्धालु घायल

कानपुर से डीसीएम में सवार होकर कुंभ मेला जा रहे थे श्रद्धालु

थरियांव थाना प्रभारी ने घायलों को एंबुलेंस से भिजवाया अस्पताल

फतेहपुर, मो. शमशाद । श्रद्धालुओं से भरी डीसीएम हाईवे पर टायर फटने से पलट गई। डीसीएम पलटने से सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। स्थानीयों की सूचना पर पहुचीं थरियांव पुलिस ने घायलों को एंबलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास हुआ। डीसीएम कानपुर से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल रमेश ने बताया कि वह लोग प्रयागराज

घायलों को ले जाते थरियांव थाना प्रभारी।

महाकुंभ मेंजाने के लिए डीसीएम से जा रहे थे। तभी टायर फटने से डीसीएम हाईवे पर पलट गई। थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि कानपुर से चली डीसीएम का टायर फटने से पलट गई। डीसीएम में करीब बीस से पच्चीस लोग सवार थे। जिसमें कुछ लोगों को चोट आई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है। हाईवे पर पड़े सामान को हटाते हुए डीसीएम को किनारे करवा दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। 


No comments:

Post a Comment