Pages

Friday, January 10, 2025

गोशाला में गोवंशों के संरक्षण में हो रही लापरवाही

सफाई न होने से दलदल में खड़े रहने को मजबूर गोवंश

बांदा, के एस दुबे । नरैनी क्षेत्र के सढा व छतैनी गौशाला मे गौवंशों को कीचड़ के दलदल में रखा जा रहा है। पेट भर खाना नही दिया जा रहा। इन बेजुमानों का हक प्रधान व सचिव डकार रहे है। गौ रक्षा समिति के लोग जब गांव पहुंचे तो मौके की स्थिति से वाकिब हुए। विश्व हिंदू महा संघ गौ रक्षा समिति के जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी अपनी टीम के साथ जब सढा एवं छतैनी गौशाला पहुंचे तो सढा में साफ सफाई बिल्कुल नहीं मिली चरही में गोबर का ढेर लगा था। गौशाला मे दो गौवंश मृत पाए गए एवं तीन मरणासन्न स्थिति मे गोबर से भरे दलदल मे पड़े थे खाने को जब गौरक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया एवं तहसील सह संयोजक अमन पहुंचे तब लगभग 2 बजे खड़े पुवाल से लदा ट्रैक्टर जब आया तभी उन गौवंशों को डाला गया। इसके पहले कुछ भी नहीं दिया गया
गोशाला में दलदल के बीच मृत पड़ा गोवंश

था। इससे पहले गौवंश मल से पुवाल बीनकर खाते नजर आए। जो फोटो में साफ देख सकते हैं। जो स्टोर में दिखावा के लिए रखा भूसा को देखने मे ऐसा प्रतीत हुआ की शायद ही कभी गौ वंशों को दर्शन भी ना कराया गया हो। इस प्रकार छतैनी गौशाला का शेड कीचड़ दलदल से पूरा भरा था और गौ वंशों को गौशाला के बाहर मैदान में सिर्फ खड़ा पराली ही डाला गया था। साथ ही वहाँ पर नाबालिक बच्चे द्वारा काम कराया जा रहा था। जिला प्रवक्ता उमेश तिवारी ने तत्काल यह सूचना जिलाधिकारीको दी।मुख्य चिकित्साधिकारी को फोन के माध्यम से यथास्थिति बताई गयी तहसील अध्यक्ष सोनू करवारिया ने तत्काल उपजिलाधिकारी नरैनी को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की।

हादसे में

No comments:

Post a Comment