चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन व कल्याण को चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत शुक्रवार को एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में जागरूकता अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी सीओ राजापुर जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों की एंटी रोमियो टीम व शक्ति दीदी ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं व बालिकाओं को महिला सुरक्षा से संबंधित उपायों के प्रति जागरूक किया गया।ं विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं जैसे यूपी-112, वूमेन पावर लाइन 1090, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन व 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी।
शिकायत प्रकोष्ठ का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण करते एएसपी |
पुलिस टीम ने चैराहों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों व कोचिंग संस्थानों के आसपास पहुंचकर महिलाओं को सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए वं असामाजिक तत्वों के खिलाफ निडर होकर शिकायत करने को प्रेरित किया। महिलाओं को बताया गया कि सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क स्थापित हैं, जहां महिला पुलिसकर्मी शिकायतें सुनती हैं व समय पर समाधान करती हैं। साथ ही सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को आवश्यक निर्देश दिए, जिसमें प्राइवेसी को देखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करें। एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की भूमिका को स्पष्ट करते हुए बताया कि यह टीम सादे कपड़ों में अथवा निजी वाहनों से सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी करती है, जहां महिलाओं व बालिकाओं का अधिक आवागमन होता है। टीम नियमित रूप से चेकिंग करती है, शोहदों व मनचलों से पूछताछ करती है जरूरत पड़ने पर कार्रवाई की जाती है।
No comments:
Post a Comment