Pages

Friday, January 10, 2025

अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा - प्रशांत अटल

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) उत्तर प्रदेश लीगल सेल के प्रदेश संयोजक व पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह अटल ने भाजपा-चित्रकूट लीगल सेल अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद व विचार परिवार के अधिवक्ताओं के साथ अनौपचारिक संवाद किया। जिसमेे भाजपा सरकार का अधिवक्ताओं के कल्याण को किए गए ऐतिहासिक प्रयासों की सराहना की व युवा अधिवक्ताओं को भाजपा के उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला।

भाजपा लीगल सेल की बैठक में मौजूद अधिवक्तागण

प्रशांत अटल ने कहा अधिवक्ताओं का कल्याण भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। न्याय मम धर्म के संकल्प के साथ अधिवक्ता कार्य कर रहे हैं। डबल इंजन की सरकार अधिवक्ताओं का डबल स्पीड से कल्याण कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार ने युवा अधिवक्ताओं की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है। युवा अधिवक्ताओं को सर्वाधिक प्रयास भाजपा सरकार ने किए हैं। आगे बताया कि भाजपा संविधान का सम्मान करती है व इस दिशा में कार्यरत है। संविधान गौरव अभियान के तहत सभी अधिवक्ता जन-जन के बीच जाकर व्यापक व सकारात्मक संवाद स्थापित कर। उत्तर प्रदेश उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए चैम्बर बनाने को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए करोड़ों रुपये के निवेश का जिक्र किया। साथ ही, अटल ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवा अधिवक्ताओं को साहित्य क्रय को 5 हजार रुपये की सहयोग राशि तीन वर्षों तक देने का निर्णय लिया है। बैठक में जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने अधिवक्ताओं से अपील की कि संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जनसंवाद में सक्रिय रूप से सहभागी बनें व 11 जनवरी से लेकर 25 जनवरी तक भाजपा सरकार के कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों की बिंदुवार चर्चा करें। कहा कि अधिवक्ताओं को विपक्ष के झूठे प्रपंचों को जनता के बीच उजागर करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बैठक का संचालन लीगल सेल के जिला संयोजक सचिन श्रीवास्तव ने किया। संवाद बैठक में आदर्श श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र शुक्ल, श्याम सुन्दर मिश्र, सुधाकर तिवारी, शशिकांत, हेमराज सिंह पटेल, सुशील सिंह, तेजप्रताप सिंह, गोपाल दास वर्मा, सनत मिश्रा समेत अधिवक्ता कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment