फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नई तहसील के समीप अर्बन डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने फीता काटकर किया। संचालक अंकित अंकित पाल व मैनेजमेंट दीपक पाल ने बताया कि लाइब्रेरी में बैंक, एसएससी, रेलवे, पुलिस, सिविल एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वातानुकूलित स्वच्छ एवं शांत वातावरण
डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष। |
के क्लासेज होंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने लाइब्रेरी का जायजा लिया और मैनेजमेंट के इस प्रयास की जमकर सराहना की। उन्होने कहा कि इस लाइब्रेरी के खुल जाने से छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में बेहद आसानी होगी। इस मौके पर रमेश चंद्रपाल, राजेंद्र पाल, अजय पाल, अमित पाल, विजय पाल, विपिन पाल, आनंदपाल, देवानंद पाल, नंदकिशोर पाल, विमलेश पाल, राम अवतार पाल, राजू पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment