एसडीएम ने अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को दिलाई मतदान की शपथ
बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील सभागार में 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने मतदाता दिवस में मतदाता दिवस को लेकर ग्रामीणों को जागरुक करते हुए नाटक प्रस्तुत किया और कविता पाठ किया। एसडीएम ने छात्राओं को पुरस्कार दिया एसडीएम ने अधिकारियों कर्मचारियों और ग्रामीणों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। इस दौरान तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय ने राष्ट्रीय
मतदान की शपथ दिलाते हुए एसडीएम शशिभूषण मिश्र |
मतदाता दिवस पर अपने विचार रखे। तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने को लेकर सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है और गांव-गांव राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जा रही है। इंटर कॉलेज में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई है। इस दौरान नायब तहसीलदार डॉक्टर मोहम्मद मुस्तकीम, पेशकार ज्ञानेंद्र दुबे ,लेखपाल धर्मवीर, अशोक कुमार, सतवंत, राजा सिंह पिपरहरी, अरुण द्विवेदी नरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment