कानपुर, प्रदीप शर्मा - रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ के सौजन्य से हैलट अस्पताल में मंगलवार को 500 से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया। यह सेवा कार्य रोटरीयन निर्मल अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी अन्न निधि अग्रवाल द्वारा अपनी शादी की सालगिरह के विशेष अवसर पर किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ के सदस्य रोटेरियन निशांत वडेरा रोटरीयन क्षितिज अग्रवाल, रोटरीयन अरुण गोयल, रोटरीयन अशोक लाठ, रोटरीयन अनुज तिवारी, और रोटरीयन राधाकृष्ण गुप्ता भी उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष रोटरीयन निशांत
वदेरा ने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल समाजसेवा को बढ़ावा देते हैं बल्कि रोटरी के सेवा के मूल उद्देश्यों को भी साकार करते हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ कानपुर नॉर्थ के सदस्य रोटेरियन निशांत वडेरा रोटरीयन क्षितिज अग्रवाल, रोटरीयन अरुण गोयल, रोटरीयन अशोक लाठ, रोटरीयन अनुज तिवारी, रोटरीयन राधाकृष्ण गुप्ता आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment