चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व मे सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, राजापुर तहसील अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने तहसीलो मे धरना प्रदर्शन करते हुए किसान विरोधी कृषि नीतियों कि प्रतियों को जला कर विरोध प्रदर्शित किया। सदर तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कृषि विपणन नीति से किसानों को फसलों के सही दाम नहीं मिलेंगे। कृषि नीति नहीं, स्वामी आयोग की रिपोर्ट लागू करें। किसान आयोग का गठन किया जाये, जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके। राजापुर तहसील अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि यूपीडा द्वारा किसानों की जमीनो का अधिग्रहण करते हुए जून में रजिस्ट्री करवाई गई, जिसका भुगतान अभी तक नहीं दिया। दिसम्बर
मे जिन किसानों की रजिस्ट्री कराई गई, उनकी फसलों को नष्ट कर दिया गया। जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री के समय कहा था कि फसल कट जाने के बाद कार्य किया जाएगा और अभी तक उन किसानों का भी भुगतान नहीं किया गया। उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए किसानों ने फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की हैं। इस मौके पर जिलामहामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष ओमनारायण गर्ग ,नीलकंठ द्विवेदी, विनय त्रिपाठी समेत सैकड़ों किसान उपस्थिति रहे।
No comments:
Post a Comment