गांव की समस्या गांव में समाधानः पथरा मानी में जन चौपाल का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 3, 2025

गांव की समस्या गांव में समाधानः पथरा मानी में जन चौपाल का आयोजन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में ब्लॉक पहाड़ी के ग्राम पंचायत पथरा मानी में गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम आयोजित किया। प्राथमिक विद्यालय में हुई जन चौपाल में आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, जल जीवन मिशन, व राजस्व कार्यों से संबंधित स्टॉल लगाए गए। डीएम ने निर्देश दिया कि चौपाल में आने वाले लाभार्थियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बिछाई गई पाइपलाइन एक महीने के भीतर पानी की आपूर्ति शुरू कर देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होने वाले सर्वे में सही जानकारी देने की अपील की।

डीएम की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजित।

ग्राम प्रधान को गौशाला निर्माण के निर्देश दिए वएसडीएम राजापुर से जमीन चिन्हित कर आवंटित करने को कहा। फार्मर आईडी की महत्ता बताते हुए फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, खाद, बीज, व लोन से जोड़ने की प्रक्रिया पर जोर दिया।  मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बनवाने व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।  

इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजापुर आलोक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages