रेडक्रास चेयरमैन ने टीबी मुक्त भारत की दिलाई शपथ
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में गोद लिए 50 क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरण व 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी डॉ धर्मेंद्र उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व डॉ अनुराग ने पांच क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात डॉ अनुराग ने आए सभी क्षय रोगियों व उनके परिजनों को टीबी मुक्त भारत हेतु स्वयं
सीएचसी में गोद लिए क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित करते अतिथि। |
के साथ सभी ग्रामीणों को जागरूक करने का निवेदन किया। सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। डॉ अनुराग ने बताया कि इंडियन रेडक्रास सोसाइटी शहरी क्षेत्रों में पोषण सामग्री वितरण के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रत्येक माह रोगियों के चिकित्सकीय कोर्स पूर्ण होने तक पोषण सामग्री प्रदान की जाएगी। प्रत्येक पोषण किट में मूंगफली के दाने, चने, गुड़, सत्तू, प्रोटीन पाउडर प्रदान किया तत्पश्चात उपस्थित सभी आजीवन सदस्यों द्वारा सभी क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर टीबी सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर व सचिव अजीत सिंह, बिंदकी संयोजक लक्ष्मी चंद्र ओमर, आजीवन सदस्य निर्मला सिंह भदौरिया, नरेश पाल सिंह, कपिल कुमार, अनूप अग्रवाल, विकास तिवारी, हिमांशु श्रीवास्तव एवं प्रमुख सहयोगी राशिद हुसैन सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment