टक्कर होने के बाद अनियंत्रित रोडवेज शीशम के पेड़ से टकराई
बिसंडा क्षेत्र के कैरी बस स्टैंड के पास रविवार दोपहर हुआ हादसा
बांदा, के एस दुबे । फतेहपुर जा रही रोडवेज बस और बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में रोडवेज चालक समेत 12 यात्री जख्मी हो गए। हादसे को देखकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बस चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फतेहपुर डिपो की रोडवेज बस नंबर यूपी-71 टी, 1869 कर्वी, बिसंडा होते हुए फतेहपुर जा रही थी। रविवार की दोपहर को रोडवेज बस बिसंडा कस्बे से तीन किलोमीटर दूर कैरी बस स्टैंड के समीप ही पहुंची थी, तभी कैरी गांव
![]() |
| घायल चालक शशिबिंद |
की ओर से अचानक आई बोलेरो से सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो और रोडवेज बस काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। भिड़ंत के बाद रोडवेज बस सड़क किनारे लगे शीशम के पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस चालक 44 वर्षीय शशी बिंद पुत्र राजेंद्र निवासी सुल्तानपुर के दोनो पैर टूट गए, वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
![]() |
| घायल बस यात्री। |
इसके अलावा 42 वर्षीय लक्ष्मी पुत्र कल्लू निवासी पवइया, 7 वर्षीय बलवीर पुत्र लक्ष्मी निवासी पवैया, 30 वर्षीय राजाभइया पुत्र कृष्ण कुमार निवासी चित्रकूट, 26 वर्षीय बृजेश पुत्र मुन्नीलाल निवासी चित्रकूट बिसंडा के गहबर थोक निवासी 35 वर्षीय फूलचंद, 32 वर्षीय पप्पू पुत्र चुन्नीलाल राजपूत, 24 वर्षीय संदीप कुमार निवासीगण चित्रकूट पहाड़ी समेत 12 लोग घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। खबर
![]() |
| दुर्घटनाग्रस्त बस |
पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में भर्ती कराया। वहां से गंभीर रूप से जख्मी रोडवज बस चालक शशीबिंद को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बस और बेलेरो की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।




No comments:
Post a Comment