ज्योति भवन का हुआ उद्घाटन, शिवरात्रि महोत्सव मनाया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 16, 2025

ज्योति भवन का हुआ उद्घाटन, शिवरात्रि महोत्सव मनाया

बाईपास तिंदवारी रोड बरेदी पुरवा में बनाया गया है भवन

बांदा, के एस दुबे । बाईपास तिंदवारी रोड बरेदी का पुरवा में नवनिर्मित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय द्वारा दिव्य ज्योति भवन का रविवार को शुभारंभ किया गया। शिवरात्रि महोत्सव समारोह ब्रम्हकुमारी गीता बहन के मार्गदर्शन और सानिध्य में सम्पन्न हुआ। शिवरात्रि महोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति रहे। दिव्य ज्योति भवन के शुभारंभ और शिवरात्रि महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शिव ध्वज फहराया गया । रामपाल प्रजापति ने कहा कि विश्व में सबसे बड़ा आध्यात्मिक केंद्र है प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरी विश्व विद्यालय है, जिसमें पवित्रता और सहज राजयोग के

प्रमाण पत्र देते रामपाल प्रजापति व ब्रम्हकुमारी बहन।

द्वारा विश्व के सभी केंद्रों की बहनें आध्यात्मिक शिक्षा देकर मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। मनुष्य के जीवन में अंधकार रूपी रावण अर्थात अवगुणों को त्यागकर ज्ञान सूर्य परम पिता परमात्मा शिव के अवतरण से दिव्य गुणों को धारण कर जीवन के अंधकार को मिटाने का शुभ अवसर है। कार्यक्रम में बच्चियों के द्वारा नाटक के द्वारा व्यसनों शराब, गुटखा, सिगरेट ड्रग्स आदि व्यसनों को त्यागने की बात कही। साथ ही बच्चियों और अतिथियों का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिंदवारी नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन साहू, ओमप्रकाश मसूरहा, समाजसेवी सबल सिंह, मदन गुप्ता, रामकिशन प्रजापति समाजसेवी, कवि दीनदयाल सोनी, दिलीप, रामकेश प्रजापति, चुन्नू वर्मा, शालिनी, साधना, उमा, शांति, पूनम, वंदना आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages