जिंदगी की जंग लड़ रहे घायल
प्रशासन की लापरवाही उजागर
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के मऊ क्षेत्र में एक मर्मांतक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। मुंडन संस्कार से लौट रहे एक परिवार की ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। दुर्घटना ग्राम बरिया के पास उस समय घटी, जब गिरीशचंद्र का परिवार ट्रैक्टर से बरम बाबा स्थान से मुंडन समारोह के बाद अपने गांव लौट रहा था। छीबो-लालता रोड पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया व गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ढढवार निवासी बेलारानी (55) व गढ़वा निवासी बच्ची देवी (38) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। रागिनी देवी, सुंदरकली, जानकी, रुकमनिया और मंटू की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। घायलों की सूची में तीन मासूम बच्चे-
![]() |
मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम व एसपी |
करन (10), अनीश (12) और अर्जुन (13) भी शामिल हैं। इसके अलावा बोधी, सपना, बुग्गी लाल (चालक), बिट्टी देवी, फिरोज, प्रियंका, नथिया, शोभा और रामकल्याण भी घायल हुए हैं। सभी का उपचार सीएचसी मऊ, रामनगर व जिला अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना पर डीएम, एसपी, एसडीएम सौरभ यादव व थाना प्रभारी विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment