मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर डीएम ने सपरिवार मतगजेंद्र नाथ स्वामी का पूजन-अर्चन कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पर्व को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से कराने के उद्देश्य से उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने मेला क्षेत्र में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों को अपनी
ड्यूटी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए जिससे मेले में आए शिवभक्तों को उचित व्यवस्था मिल सके। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी सुश्री पूजा साहू सहित अन्य अन्य मौजूद रहे।
![]() |
मतगजेंद्र नाथ स्वामी की पूजा करते डीएम |
No comments:
Post a Comment