Pages

Wednesday, February 26, 2025

महाशिवरात्रि पर डीएम ने की मतगजेंद्र नाथ स्वामी की पूजा

मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर डीएम ने सपरिवार मतगजेंद्र नाथ स्वामी का पूजन-अर्चन कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। पर्व को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से कराने के उद्देश्य से उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने मेला क्षेत्र में तैनात जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अधिकारियों को अपनी
ड्यूटी निष्ठा व ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए जिससे मेले में आए शिवभक्तों को उचित व्यवस्था मिल सके। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी सुश्री पूजा साहू सहित अन्य अन्य मौजूद रहे।

मतगजेंद्र नाथ स्वामी की पूजा करते डीएम



No comments:

Post a Comment