सामूहिक विवाह में 24 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का दामन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 9, 2025

सामूहिक विवाह में 24 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का दामन

अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली में आयोजित हुआ सामूहिक विवाह समारोह

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा कस्बा स्थित तथागत स्कूल परिसर में रविवार को कुशवाहा मौर्य, शाक्य, सैनी समाज का 16वां आदर्श सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 24 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। जौनपुर सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहकर दंपतियो को आशीर्वाद दिया और उनके सुखी जीवन की कामना की। इसके साथ ही सांसद ने नवदंपतियों को उपहार भी भेंट किए। अपने संबोधन में सांसद ने नवदंपतियों को गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस आयोजन के

तथागत परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मौजूद दंपति व सांसद बाबू सिंह कुशवाहा

जरिए समाज में शादी के फिजूल खर्चों से बचने का एक सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति को सादगी से विवाह करने का अवसर मिले। कार्यक्रम का संचालन विजय बहादुर कुशवाहा ने किया। इस आयोजन को भागवत प्रसाद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और गौतम बुद्ध सेवा समिति अतर्रा द्वारा आयोजित किया गया था। ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवशरण कुशवाहा ने सभी का आभार जताया। कहा कि ऐसे आयोजनों से फिजूलखर्ची पर रोक लगेगी और गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने में माता-पिता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages