आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
बांदा, के एस दुबे । सात वर्षीय बच्चे के गुम हो जाने की सूचना कमासिन थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता का पता लगाकर बच्ची उनके हवाले कर दी। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की है। गौरतलब हो कि रविवार को कस्बा कमासिन निवासी चंदा ने जमरेहीनाथ मेले में अपनी सात वर्षीय नातिन के गुम हो जाने की सूचना दी। तत्पश्चात जमरेहीनाथ मेले मे भ्रमण कर रही पुलिस द्वारा तत्परता से आस पास के लोगों से
![]() |
| परिजनों के साथ खड़ी बच्ची और मौजूद पुलिस कर्मी। |
पूछताछ करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर बच्ची को उसकी दादी चंदा को सुपुर्द किया पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमासिन अजीत प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रजनीश पांडेय, महिला कांस्टेबल दीप्ति चतुर्वेदी, महिला कांस्टेबल बबली शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment