Pages

Saturday, February 1, 2025

हेल्थ कैंप में 75 मरीजों के नेत्र व दांतो की हुई जांच

नारायणा ई-टेक्नो स्कूल के सहयोग से लगा कैंप

फतेहपुर, मो. शमशाद । नारायणा ई-टेक्नो स्कूल के सहयोग से शनिवार को गांधी पार्क सिविल लाइन में निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे और लाभ उठाया। स्कूल के स्टाफ ने कैंप में विशेष सहयोग किया। हेल्थ कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में सभासद संजय श्रीवास्तव व विनय तिवारी ने शिरकत की। कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीपक दीक्षित, डेंटिस्ट डा0 प्रगति सिंह व डा0 अंकुर सिंह ने आए मरीजों के नेत्र व दांतों

कैंप में मरीजों का नेत्र व दंत परीक्षण करते चिकित्सक।

की जांच कर निःशुल्क दवाएं भी वितरित करने का काम किया। साथ ही मरीजों को नेत्र व दांतों की विशेष देखभाल किए जाने की भी सलाह दी। मरीजों ने हेल्थ कैंप लगाए जाने पर आयोजकों की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर नारायण ई-टेक्नो स्कूल की एजीएम श्वेता सिंह, आरआई प्रतीक तिवारी के अलावा पूरी टीम मौजूद रही। 


No comments:

Post a Comment