Pages

Saturday, February 1, 2025

मूलभूत समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी ने किया प्रदर्शन

डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा पांच सूत्रीय ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के किसानों, युवाओं समेत आम आदमी की मूलभूत समस्याओं को लेकर शनिवार को राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। राष्ट्रवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर सिंह की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट आए और डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि गांव की आम सड़कों की समस्या को लेकर जनता परेशान है। कई गांव में पानी निकलने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। फरवरी 2023 में प्रदेश सरकार ने लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में विभिन्न

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारी।

उद्योगपतियों के सहयोग से लगभग चालीस करोड़ रूपए का इन्वेस्टमेंट कराया था और लगभग एक करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन दो साल का समय बीत जाने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं किया गया। मांग किया कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को अगले छह माह में भरा जाए और युवाओं को नौकरी दी जाए। इसके अलावा शहर के सभी चौराहों पर उत्पन्न जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाए। जनता के बिजली बिल की समस्या का निराकरण भी कराया जाए। कम से कम सौ यूनिट बिजली मुफ्त की जाए। इस मौके पर उदयवीर सिंह राठौर, सूरज भान, नरेश सिंह, एके श्रीवास्तव, अमरजीत, कुसुम कली, शांति, आशा देवी, कलावती, ज्ञानमती, श्यामकली, कुन्ती, विभा, कविता, कमला, अंजली भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment