अतर्रा, के एस दुबे । क्षेत्र के महोतरा गांव में क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को दूसरे क्वार्टर फाइनल में गिरवा और बबेरू की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। गिरवां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवर में 129 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज शिवम ठाकुर ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 34 रन बनाएए जबकि शैलेंद्र गौतम ने 12 गेंदों में 22 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बबेरू की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम मात्र 52 रन पर सिमट गई। बल्लेबाज शुभम और कबीर ने कुछ देर तक संघर्ष कियाए लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। गिरवा की शानदार गेंदबाजी के
![]() |
मैच में शॉट लगातार बल्लेबाज। |
आगे बबेरू की टीम टिक नहीं पाई और 78 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मैच में अंपायर की जिम्मेदारी आशीष द्विवेदी और अभिषेक तिवारी ने निभाईए जबकि शीलू द्विवेदी ने कमेंट्री कर खेल का रोमांच बनाए रखा।इससे पहले गुरुवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में आऊ और हस्तम की टीमों के बीच मुकाबला हुआ थाए जिसमें आऊ की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य संगम तिवारी ने जानकारी दी कि शनिवार को दो और क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला होगा। क्रिकेट मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment