बबेरू, के एस दुबे । क्षेत्र के मुरवल गांव में श्रीबजरंग रामलीला समिति की ओर से पांच दिवसीय रामलीला का शुभारंभ अवतार दास महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया। पहले दिन श्री राम जन्म मुनि याचना फुलवारी की लीला संपन्न हुई जिसमें पात्र कलाकारों द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें राम का अभिनय हरेन्द्र एलक्ष्मण रजनीशए दशरथ तुलसी दादा विश्वामित्र अमरजीत वशिष्ट पप्पू अंजना व्यास आशीष तबला अनिल सिह नाल योगेन्द्र कौमिक सुरेश अर्गन विमल रहे। विश्वामित्र को राक्षस परेशान करते और यज्ञ नही करने देते इसी को लेकर विश्वामित्र राजा दशरथ के पास पहुंचते है। और राक्षसो का विनाश करने के लिये राजा दशरथ से राम लक्ष्मण की मॉग करते है और राजा दशरथ
![]() |
श्रीराम लीला मंचन करते हुए कलाकार। |
राम लक्ष्मण देने को तैयार नही होते है लेकिन महर्षि वशिष्ट जी समझाने पर राम लक्ष्मण को लेकर विश्वामित्र राक्षसो का ताड़का और मरीच सुबाहु का वघ करते है विश्वामित्र की आज्ञा पाकर राम लक्ष्मण पुष्प वाटिका पहुंचे वही सीता गौरी पूजन को जाती है और वही राम लक्ष्मण से भेट हो जाती है। इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद सिह अनिल कुमार खरे राम प्रकाशराम बाबू दुबे अंजनी कुमार सतीश त्रिपाठी विष्णु प्रकाश पप्पू चौरसियाशशीकान्त विज्ञान सिह कपिल राजपूत मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment