Pages

Friday, February 28, 2025

एंटी करप्शन के हत्थे चढ़ा सहायक अध्यापक

रिश्वत लेते हुए टीम ने दबोचा

फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां बीआरसी में तैनात एसीबीएसए के कारखास शिक्षक को रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। लंबे समय से एबीएसए के इशारे पर आरोपी शिक्षक विभागीय काम के लिए पैसे के लेनदेन करता रहा है। सहायक अध्यापक को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने से शिक्षकों के बीच हड़कंप का माहौल है। 

आरोपी सहायक अध्यापक।

पकड़ा गया शिक्षक संदीप गुप्ता निवासी सुल्तानपुर घोष का बताया जा रहा है जबकि वह नगर पंचायत क्षेत्र के कुटी पर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर तैनात है। आरोपी शिक्षक को लम्बे अरसे से उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है। इस कार्यवाही के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि कई अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। मौजूदा हालात में एबीएसए का नाम सामने आ रहा है। इस मामले पर जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल बंद मिला। 


No comments:

Post a Comment