Pages

Friday, February 28, 2025

मलवां में पीडीए चौपाल लगा फैलाई जागरूकता

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फौजी धर्मपाल पटेल ने शुक्रवार को मलवां कस्बे के एक गार्डेन में पीडीए चौपाल का आयोजन कर सभी को जागरूक करने का काम किया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पक्ष में माहौल बनाने का आहवान किया। पीडीए चौपाल में जिला, विधानसभा के पदाधिकारी, बिंदकी विधानसभा के जोन, सेक्टर, बूथ प्रभारी व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। साथ ही बड़ी संख्या में

पीडीए चौपाल में मंचासीन सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व अन्य।

ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव फौजी धर्मपाल पटेल ने कहा कि प्रदेश का दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज सुरक्षित नहीं है। पीडीए पर लगातार हमले व झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। जिसे अब कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों, पिछड़े व दलितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हम सबको मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है। इस मौके पर तमाम सपाई मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment