ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 14, 2025

ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने चेयरमैन को किया सम्मानित

शबेबरात पर्व पर बेहतर साफ-सफाई पर जताया आभार

हिंदू-मुस्लिम सभी त्योहारों में पालिका का रहता विशेष सहयोग : राजकुमार

फतेहपुर, मो. शमशाद । शबेबरात के पर्व पर शहर के प्रमुख मार्गों के साथ-साथ कब्रिस्तान, मस्जिद व दरगाहों में नगर पालिका परिषद द्वारा की गई बेहतर साफ-सफाई पर शुक्रवार को ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें चेयरमैन राजकुमार मौर्य को माला पहनाकर व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया। सम्मान पाकर चेयरमैन ने कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि यह शहर हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। सभी त्योहारों में पालिका का विशेष सहयोग रहता है। इस सम्मान के असली हकदार सफाई कर्मचारी हैं। शहर के बाकरगंज स्थित इंतेजामकार फरीद खां के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष चौधरी मोईन राईन किया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने शिरकत की। सर्वप्रथम कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष का माला पहनाकर

चेयरमैन को सम्मानित करते कमेटी के पदाधिकारी।

व अंग वस्त्र भेंटकर सम्मान किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पर्व से पहले संगठन की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष को साफ-सफाई के बाबत ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें चेयरमैन ने तत्काल संज्ञान लेकर पर्व पर शहर के प्रमुख मार्गों के साथ-साथ सभी कब्रिस्तानों, दरगाहों व मस्जिदों में साफ-सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया। चेयरमैन के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री मौर्य ने कहा कि नगर पालिका परिषद हिंदू व मुस्लिम सभी त्योहारों में शहर की विशेष साफ-सफाई करवाती है। इस कार्य में बोर्ड के सभी सदस्यों का सहयोग रहता है। इस सम्मान का श्रेय उन्होने सफाई कर्मचारियों को दिया। जिन्होने जी-जान से मेहनत करके शहर को साफ-सुथरा किया है। उन्होने कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर शब्बीर अहमद, खलील खॉं, रियाज अहमद, सभासद इस्माइल वारसी, सभासद शादाब अहमद, फरीद खॉं, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, सामी खॉं, हाजी कासिम, हाजी खुर्शीद आलम, अब्दुल सलाम, जुल्फिकार, मोइनुद्दीन उर्फ लाला, लल्लू राईन, हाफिज अहमद, इश्तियाक अहमद, इब्राहिम शाह, मो० शमशाद, सलीम के अलावा सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages