Pages

Friday, February 7, 2025

चकबंदी कार्यों में लाई जाए तेजी, लक्ष्य पूरा करें

चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश

लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

फोटो नंबर-06 : चकबंदी कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम जे. रीभा

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चकबंदी कार्यों में तेजी लाई जाए और लक्ष्य के अनुरूप अपने-अपने कार्यों को पूरा करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम ने चकबंदी विभाग के बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी अधिकारी व सहायक अधिकारी चकबंदी को निर्देशित करते हुए कहा कि चकबंदी कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप अपने-अपने कार्यों को करें। उन्होंने अधिकारियों को चकबंदी वादों का समय से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। जिन गांवों में पड़ताल का कार्य किया जा रहा है उसको तेज गति से करें। उन्होंने चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन गांवों में चकबंदी के संबंध में आपस में विवाद हो उन गांव में संबंधित विवादों को प्राथमिकता पर सुनते हुए बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं का समाधान


करते हुए चकबंदी कार्यों को पूर्ण करने की कार्रवाई तेज गति से की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कई वर्षों से चकबंदी के लंबित अवशेष कार्य को तेज गति से कराए जाएं, वरना संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिन गांवों में सर्वे का कार्य शेष रह गया उसको जल्दी से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों का निर्देशित किया कि चकबंदी से संबंधित कार्यों में देरी व शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी इरफानुल्ला खान व चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment