Pages

Sunday, February 2, 2025

शिक्षा से समाज का विकासर - मानसिंह पटेल

पीएम मेमोरियल इंटर कॉलेज खोही में हुआ वार्षिक उत्सव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पीएम मेमोरियल इंटर कॉलेज खोही में रविवार को आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा समाज व देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कहा कि शिक्षा से तर्कशक्ति व वैज्ञानिक सोच का विकास होता हैए जो देश को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाता है। पटेल ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की चर्चा करते हुए बताया कि संविधान लागू होने से पहले समाज में शिक्षा का द्वार आम लोगों के लिए बंद था। बहुजन समाज में जन्मे कई महापुरुषों ने शिक्षा के माध्यम से लड़ाई लड़ी व अपना हक पाया। आगे कहा कि


हम ज्योतिबा फुले व महिला शिक्षा की जननी माता सावित्रीबाई फुले के योगदान को सलाम करते हैंए जिन्होंने 1848 में पहला महिला स्कूल खोलकर देश की आधी आबादी को शिक्षित करने की शुरुआत की। बताया कि उन महापुरुषों के संघर्षों का ही परिणाम है कि आज देश की आधी आबादी शिक्षाए विज्ञान और समाज के मुख्यधारा में भाग ले रही है। कहा कि हमें महापुरुषों के इतिहास को पढ़कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पटेल ने शिक्षा की अहमियत पर कहा कि शिक्षा विकास के द्वार खोलती है व संविधान निर्माता बाबा साहब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का दूध हैए जो ग्रहण करेगा वो दहाड़ेगा। समारोह में बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र.छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment