चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई व अनेक घायल हो गए। बड़ा सवाल यह है कि प्रदेश सरकार अब तक इस हादसे की स्पष्ट जानकारी देने से क्यों बच रही है? इसी को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चित्रकूट जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में एक ज्ञापन तहसीलदार न्यायिक को सौंपा गया, जिसमें मृतकों व घायलों की सही संख्या को सार्वजनिक करने की मांग की गई।
![]() |
ज्ञापन देते कांग्रेसी |
कुशल सिंह पटेल ने कहा कि इस त्रासदी के बाद हजारों श्रद्धालु लापता परिजनों की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन प्रशासन से कोई ठोस जानकारी नहीं मिल रही। सवाल उठाया कि अगर सरकार के पास सही आंकड़े हैं, तो छिपाने की जरूरत क्यों पड़ रही है? पार्टी ने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताया व कहा कि अगर भीड़ नियंत्रण के उचित इंतजाम होते, तो यह हादसा टल सकता था। ज्ञापन में कांग्रेस नेता अवधेश करवरिया, विजय मणि त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, सविता पाल, चुनवाद प्रसाद, शिव गुलाम वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment