Pages

Tuesday, February 4, 2025

सीएसजेएमयू में महाकुंभः भारत की विविधता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मंगलवार को महाकुंभः भारत की विविधता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रोफेसर सुधांशु पांडिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजन  में सह आचार्य डॉक्टर विवेक सिंह सचान, सहायक आचार्य अपर्णा कटियार एवं सह आचार्य डॉक्टर चारू खान ने विशेष भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के 20 छात्रों  ने


भाग लिया, जिन्होंने महाकुंभ और भारत की सांस्कृतिक विविधता पर अपने विचार रखे। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और विजेताओं को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अखिल राम सिंह एम.कॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनुराग त्रिवेदी (एमबीए प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान और आस्था शुक्ला (एमबीए प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर स्वयंसेवक प्राव्ही शर्मा, समृद्धि सिंह, राजश्री सिंह और आयुष कुमार झा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment