चेयरमैन ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

चेयरमैन ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

शबेबरात पर्व को लेकर पालिका ने चलाया अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेरह फरवरी को होने वाले शबेबरात पर्व के मद्देनजर नगर पालिका परिषद ने शहर की सड़कों के साथ-साथ दरगाहों के बाहर व कब्रिस्तानों में विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान का चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने जायजा लेते हुए कार्य में लापरवाही न बरतने की कर्मियों को हिदायत दी गई। बताते चलें कि अलम एवं ताजिया इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर शबेबरात पर्व के मौके पर दरगाहों, मस्जिदों व कब्रिस्तानों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का आहवान किया गया था। जिसके चलते पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य व ईओ रविन्द्र कुमार के निर्देशन में आज से सभी कब्रिस्तानां के साथ-साथ

कब्रिस्तान में चल रही सफाई का जायजा लेते चेयरमैन।

दरगाहों व मस्जिदों के मार्गों पर साफ-सफाई अभियान चलाया गया। अभियान का जायजा लेने के लिए चेयरमैन बोर्ड के सदस्यों के साथ निकले और मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को हिदायत दिया कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए। नालियों की सफाई कराकर निकली सिल्ट को तत्काल हटवाया जाए। जिससे पर्व के मौके पर गुजरने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर नफीस अहमद, गजंफर हुसैन, परवेज अहमद, श्रवण कुमार, लईक अहमद, वैभव राजन, पवन, मनोज आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages