ई-लाटरी के जरिए कृषि यंत्रों के लिए 42 कृषक चयनित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

ई-लाटरी के जरिए कृषि यंत्रों के लिए 42 कृषक चयनित

प्रतीक्षा सूची भी तैयार, पारदर्शिता के साथ हुई चयन प्रक्रिया

फतेहपुर, मो. शमशाद । कृषि विभाग की संचालित प्रमोशन आफ एग्रीकल्वरल मैकेनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजना एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंर्तगत कृषि यंत्र कम्बाइन हार्वेस्टर, पावर चौफ कटर, कल्टीवेटर, स्ट्रा रीपर, रोटावेटर, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी, बेलर, रीपर कम बाइण्डर एवं सुपर सीडर हेतु कृषकों द्वारा कृषि विभाग के नव विकसति विभागीय पोर्टल दर्शन 2.0 पर 120 कृषकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कराए जाने पर चयन ई-लाटरी के माध्यम से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। 

ई-लाटरी में भाग लेते सीडीओ पवन सिंह मीना व अन्य।

कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन मॉकपॉल कराने के उपरान्त उपस्थित कृषकों द्वारा संतुष्ट होने के उपरान्त सीडीओ की अनुमति से ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। ई-लॉटरी के माध्यम से कुल 120 कृषकों में से 42 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें से तीन कम्बाइन हावेस्टर, एक पावर चौफ कटर, दो कल्टीवेटर, सात स्ट्रारीपर, 21 रोटावेटर, चार कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी हेतु), एक बेलर, एक रीपर कम बाइण्डर, दो सुपर सीडर कृषकों का चयन शामिल है। प्रतीक्षा सूची भी तैयार की गयी है। कृषि यंत्र प्राप्त कराने हेतु चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले कृषकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश भेजा गया है। कृषकों का चयन निर्विवाद रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया गया। कई किसानों का चयन ई-लाटरी में होने पर प्रांप्त विभागीय चयन का संदेश मोबाइल पर मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने को मिला। किसानों द्वारा ई-लाटरी प्रक्रिया की सराहना भी की गई। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को अवगत कराया गया कि कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषकों को कृषि यंत्र मानक के अनुरूप नियमानुसार पंजीकृत फर्म से खरीद कर निर्धारित तिथि तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड अवश्य कर दें ताकि समय से स्थलीय सत्यापन के उपरान्त डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि संबंधित किसानों के खाते में भेजी जायेगी। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के लाभ एवं उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गयी। कृषि यंत्र क्रय करने से सम्बन्धित किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान ई-लाटरी के समय समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, एलडीएम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, सेल्फ हेल्प ग्रुप के प्रतिनिधि सहित विभिन्न विकासखण्डों के यंत्र बुकिंग करने वाले किसान उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages