मुरवल पावर हाउस से दो शिफ्टों में की जा रही बिजली आपूर्ति
बबेरू, के एस दुबे । बिजली विभाग की मनमानी से ग्राम पंचायत पल्हरी के बिजली उपभोक्ता और किसान परेशान हैं। मुरवल पावर हाउस से दो शिफ्टों में गांव को बिजली आपूर्ति की जा रही है। इसके चलते आधे गांव को बिजली मिलती है और आधे गांव में अंधेरा बना रहता है। ग्रामीण और किसानों ने समाजसेवी पीसी पटेल को अपनी समस्या से अवगत कराया। सोमवार को समाजसेवी ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने और समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।
![]() |
| बैठक के दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण। |
ग्राम पंचायत पल्हरी में रविवार को समाजसेवी पीसी पटेल ने बैठक का आयोजन किया। बेठक में ग्रामीणों ने बताया कि तीन माह से मुरवल बिजली घर के पल्हरी गांव में आधे बस्ती पर शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक पूर्ण रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहती है। क्योंकि मुरवल बिजली घर से पल्हरी फीडर को दो शिफ्टों में अलग-अलग बिजली सप्लाई दी जा रही है, जिससे लोगो को दिक्कतो का समाना करना पड़ता है। बबेरू तहसील के दर्जनों गांवों में अन्ना मवेशियों की समस्या बनी है, उच्च अधिकारियो को कई बार पत्र भेजे गए लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी हुई है। समस्या का समाधान न होने पर सोमवार को जिला मुख्यालया में प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर अवधेश कुमार, आसाराम, अनिल, राजेश, संजय कमलकांत द्विवेदी, रविकांत, अरविंद महेश, श्याम सिंह, कुलदीप, विनोद, रामेश्वर, , मंजिल, चित्रा, साहिल, जगपत सुरेश, विजयकुमार, आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment