अपर एसपी ने कालिंजर थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
ग्राम प्रधानों, चौकीदारों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर लिए सुझाव
बांदा, के एस दुबे । अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने रविवार को कालिंजर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, मालखाना का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों को चेक किया। एएसपी ने माल मुकदमाती वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बाद में ग्राम प्रधानों, चौकीदारों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सुझाव भी लिए। एएसपी ने थाना भवन, मालखाना, आगन्तुक रजिस्टर एवं अभिलेखो के रख-रखाव आदि का निरीक्षण कर अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के लिए थाना प्रभारी व संबंधित हेड मुहर्रिर को निर्देशित किया। शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ-सफाई को चेक किया गया। थाना परिसर में माल मुकदमाती, लावारिस पड़े वाहनों व निष्प्रयोज्य सामानों के निस्तारण के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। थाने के मेस का निरीक्षण कर साफ
![]() |
| कालिंजर थाने का निरीक्षण करते एएसपी शिवराज। |
सफाई काोदेखा और मेन्यू को चेक किया। एएसपी ने थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों के साथ भोजन किया। थाना प्रभारी को हिदायत दी गई कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों के साथ संवेदनशीलता से बात कर मामलें का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। निरीक्षण के बाद एएसपी ने थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, चौकीदारों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में मीटिंग की गई साथ ही सभी के सुझाव लिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नरैनी अम्बुजा त्रिवेदी, प्रभारी निरीक्षक कालिंजर दीपेन्द्र कुमार सिंह सहित थाने के उपनिरीक्षक व कार्यालय के सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment