37 वर्षों तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह
बबेरू, के एस दुबे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चीफ फार्मासिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सीएचसी अधीक्षक और नगर पंचायत चेयरमैन ने उनके कार्यकाल की सराहना की।सीएचसी अधीक्षक डा ऋषिकेश पटेल द्वारा चीफ फार्मेशिष्ट सुखानिधान गुप्ता का मार्ल्यापण कर उनके कार्य की सराहना किया और कहा कि1988 मे पहली नियुक्ति हमीरपुर मे हुई थी इसके 37 वर्षो से सेवा करने के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे जहाँ रहे स्वस्थ्य रहे और खुशी रहे इस बीच नगर पंचायत के चैयरमैन डा विवेकानन्द गुप्ता ने कहा कि 60 वर्ष पूरे होने के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे है जीवन मे सेवा व सर्मपण का भाव रहा ऐसी सेवाये समाज को
चीफ फार्मासिस्ट को विदाई देते नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य। |
सीख देती है इनके कार्यकाल से सबको सीख लेनी चाहिये इस बीच विनीता एएनएम दीपमाला मिश्रा विन्देश्वरी ने विदाई गीत प्रस्तुत किया कर्मचारियो ने शाल गीता रामायण तुलसी का माला छाता व अन्य गिफ्ट देकर सम्मानित किया संचालन आसिफ अली ने किया। कार्यकम को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार गुप्ता, फार्मासिस्ट रत्नेश, ज्ञान सिंह धीरेन्द्र कुमार उदयभान ,रामराज, अनिल एसडी त्रिपाठी कैलाशनाथ ने विचार व्यक्त किये इस बीच परिवार के सुनीता गुप्ता, श्याम, डॉक्टर अभिषेक हर्षित गुप्ता रिया सहित एएनएम व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मचारियों भारी संख्या मे मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment