जसपुरा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी की विधान सभा तिन्दवारी इकाई ने शनिवार को सिकहुला गांव में पीडीए पंचायत का आयोजन किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में तिन्दवारी विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद निषाद, चंद्रभान निषाद, राजनरायन साहू समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव सिकहुला के वर्तमान प्रधान सुरेन्द्र पाल ने की, जबकि इस अवसर पर यशवंत यादव (सेक्टर प्रभारी), अज़हरदीन, रामस्वरूप यादव, मुकेश यादव, नरेश यादव, नौसाद, गोपाल, सुरेन्द्र यादव, कामता प्रसाद, मेवा लाल, रज्जू निषाद, प्रमोद गुप्ता जैसे कई
![]() |
पीडीए जन पंचायत में मौजूद सपाई व अन्य। |
कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि विशम्भर प्रसाद निषाद ने कहा कि बाबा साहब का संविधान खतरे में है। हम सभी को मिलकर बाबा साहब के सपनों को साकार करना है। आरक्षण को बचाने और जाति जनगणना पर जोर देना समय की आवश्यकता है। वर्तमान सरकार की नीतियां खासकर किसानों की हालत को और अधिक खराब कर रही हैं, अन्ना प्रथा पर भी चर्चा जरूरी है। इसके अलावा, निजीकरण के मुद्दे पर सरकार के फैसलों पर भी हम सभी को सोचने की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील की कि बाबा साहब के संविधान को बचाने के लिए और आरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें।
No comments:
Post a Comment