महर्षि वामदेव वेलफेयर सोसायटी ने की भंडारा की अगुवाई
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी दर्शनार्थियों की भारी भीड़
बांदा, के एस दुबे । नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार के साथ बजरंगबली व दुर्गा माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद आयोजित विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन चलता रहा। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। देर तक मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। शहर के इंदिरा नगर व दीपशिखा कालोनी में महर्षि बामदेव वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार के साथ बजरंगबली व दुर्गा माता प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुक्रवार को विशाल भंडारा आयोजित हुआ। भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भंडारा शुरू होने से पहले मुख्य यजमान सीता तिवारी व चंद्रिका प्रसाद तिवारी ने कन्या पूजन के साथ करीब डेढ़ सैकड़ा से अधिक कन्याओं को भोजन कराया और उन्हें दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पूर्व गुरुवार
![]() |
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करतीं महिला श्रद्धालु। |
को महर्षि वामदेव वेलफेयर सोसायटी के संयोजन में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। वहीं मंदिर में परिसर में ही हनुमान जी और मां दुर्गा की प्रतिमाएं भी स्थापित कराई गईं। सोसायटी के अध्यक्ष डा.अनिल त्रिपाठी ने बताया कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर के कपाट जनमानस के लिए खोल दिए गए हैं। अब श्रद्धालु भगवान सिद्धेश्वर महादेव के साथ अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सकेंगे। बता दें कि मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद रविवार से ही मुख्य पुरोहित पं.गंगासागर शुक्ला की पूरी टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार और परंपराओं के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा कराया। भंडारा का संचालन शिवकिशोर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में देररात तक जारी रहा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, वार्ड नंबर 31 के सभासद राममिलन तिवारी, सोसायटी के संरक्षक प्रमोद त्रिवेदी, महामंत्री मनोज त्रिपाठी, सपा युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, पीयूष गुप्ता, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, भाजपा महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, प्रदीप सिंह परिहार बउवा, जयराम सिंह, संजय त्रिवेदी, सुरेश गुप्ता, राजेश सिंह गौतम, राममिलन वर्मा, जगदीश गुप्ता, सिद्धगोपाल सिंह फौजी, राजेश जैन, रामू तिवारी, गुरुप्रसाद मिश्रा, संतोष द्विवेदी समेत मोहल्ले के तमाम महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल रहे।
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।
स्वयंसेवियों ने संभाली भंडारा की कमान
महर्षि बामदेव वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में शहर के इंदिरा नगर व दीपशिखा कालोनी में नवनिर्मित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित विशाल भंडारा की कमान मोहल्ले के स्वयंसेवियों ने संभाली। भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण करने वालों की स्वयंसेवियों ने जमकर आवभगत की। श्रद्धालुओं ने भंडारा में पूड़ी, सब्जी के साथ बूंदी का महाप्रसाद ग्रहण किया। भंडारा में शामिल होने वाले तमाम श्रद्धाकलुओं ने शिव परिवार समेत अन्य देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए दर्शन किए।
No comments:
Post a Comment