Pages

Wednesday, February 19, 2025

देश के खरबपतियों पर टैक्स बढ़ाकर गरीबों को राहत दे सरकार - सीपीआई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के प्रादेशिक आह्वान पर जिला कौंसिल चित्रकूट के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव कामरेड अमित यादव एडवोकेट के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। वित्तमंत्री हाय-हाय, इंकलाब जिंदाबाद, निर्दयी सरकार गद्दी छोड़ो जैसे नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने तहसील पहुंचकर कामरेड संदीप पांडेय ने सभा की अध्यक्षता की। सीपीआई नेता का अमित यादव एडवोकेट ने केंद्र सरकार पर धनी वर्ग के हित में नीतियां बनाने का आरोप लगाया व कहा कि सरकार गरीबों, किसानों व मजदूरों के आर्थिक उत्थान की



अनदेखी कर रही है। मांग की कि देश के 200 खरबपतियों पर 4 प्रतिशत संपत्ति कर लगाया जाए और उस धनराशि को शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर खर्च करें। सीपीआई ने मनरेगा के बजट में 50 प्रतिशत वृद्धि और शहरी रोजगार गारंटी अधिनियम लागू करने की मांग की। साथ ही, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला एवं बाल विकास के लिए बजट में पर्याप्त वृद्धि, कृषि उपज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी व राज्यों को अधिक निधि हस्तांतरित करने की भी अपील की। सभा में का हनुमान, कमलेश, राजेंद्र कुमार, बृजभूषण, संदीप कुमार पांडेय, रेवतीरमन, रणधीर, बुद्ध विलास, फुसनू, फूलचंद समेत अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment