Pages

Wednesday, February 19, 2025

किसानों की गुहार पर एक्शन मोड में प्रशासन

डीएम ने दिए तत्काल समाधान के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में उप कृषि निदेशक राजकुमार ने पिछले किसान दिवस में उठाए गए मुद्दों के समाधान की जानकारी दी। किसानों ने नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने, दलहन-तिलहन की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए प्रत्येक विकासखंड में क्रय केंद्र खोलने, गर्मी के मौसम को देखते हुए गांवों में टैंकर से पेयजल आपूर्ति और हैंडपंप लगवाने की मांग की। साथ ही किसानों ने गौशालाओं से इच्छुक किसानों को गाय उपलब्ध कराने व सहभागिता योजना का लाभ दिलाने की अपील की।  डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कर उन्हें अवगत कराएं। उप कृषि निदेशक ने सोलर तार

किसान दिवस में बैठक करते अधिकारीगण

फैसिंग व नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक सिंह, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गुरु प्रसाद, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ एसके पांडेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश झा व वन विभाग के एसडीओ राजीव आर. सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह, शैलेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, देवेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment