Pages

Sunday, February 2, 2025

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट अलंकार योजना, टीएचआर उत्पादन, बोर्ड परीक्षा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना सहित अन्य योजनाओं से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें डीएम कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद बांदा द्वारा कुल 23 राजकीय बालिका विद्यालय में लाइब्रेरी, प्रयोगशाला व पेयजल का कार्य कराया जाना है। डीएम ने समय सीमा के अंदर गुणवत्तपूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। गौहानी कला, मंडौर, मुर्का, सिरावल, रौली कल्याणपुर, सेमरिया चरणदासी, बियावल बड़ी मडैयन, नोनार, सुरसेन, चांदी, टिकरा, गनीवा के विद्यालयों के प्राचार्य में से कुछ प्राचार्यों ने कहा कि ईट की गुणवत्ता ठीक नहीं है, जिस पर डीएम ने कार्यदायी संस्था को सुधार के निर्देश दिए। बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के संबंध में डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित करने के निर्देश दिए। कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही छम्य नहीं होगी। 


टीएचआर (टेक होम राशन) के संबंध में डीसीएनआरएलएम ने बताया कि जनपद में कर्वी और मऊ में दो टीएचआर बनाए गए हैं। डीएम ने कहा कि इनमें हर समय पुष्टाहार का वितरण किया जाए। डीसीएनआरएलएम ने बताया कि सोलर राइज का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। डीएम ने कहा कि टीएचआर में सोलर राइज लगावाए, जिससे विद्युत बिल के भुगतान में कमी आए। डीसी एनआरएलएम व खंड विकास अधिकारी को डीएम ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूह कार्यरत महिलाओं में से कार्य न करने वाली कार्यकत्रियों को वेतन न दिया जाए। श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि कि जो भी कार्य हो रहा है, उसे गुणवत्तापूर्ण पूरा कराकर कराकर हैंडोवर कराए। प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के सम्बन्ध में कहा कि प्रदेश में जनपद की 48 वीं रैंक है, जो बेहद खराब है। उन्होंने सचिव व लेखपाल को सर्वे में प्रगति कराने के निर्देश दिए।  कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। फार्मर आईडी के संबंध में कहा कि राजापुर की स्थिति ठीक नहीं है इसमें सुधार कराए। उन्होंने उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कैंप लगाकर कार्य कराए। कहा कि ग्राम पंचायत में जो दिव्यांगजन है सचिवों से कहे की गाड़ी में बैठाकर केंद्र पर ले जाएं एवं बायोमेट्रिक कराए कोई भी दिव्यांगजन पेंशन से वंचित न रहने पाए, कहा कि एक हफ्ते के अंदर कराए एवं बैंक में कोई समस्या आती है तो अवगत कराए। 

डीएम ने खेल के मैदान के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सचिवों से वार्ता कर प्राथमिकता के आधार पर मैदानों आवश्यक कार्य कराएं कराए। गौशाला के सम्बध में जिलाधिकारी ने टैग की गई चारागाह भूमि की जानकारी ली। कहा कि नामित अधिकारी निरीक्षण कर समय से रिपोर्ट प्रेषित करें। कार्य की प्रगति ठीक न पाए जाने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो के संबंध में डीएम ने कहा कि वादों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी जल्द से जल्द कराए। दैवीय आपदा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि समय से सत्यापन कर रिपोर्ट प्रेषित करें, जिससे समय से भुगतान किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, मानिकपुर मोहम्मद जसीम, राजापुर आलोक कुमार सिंह, मऊ सौरव यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment