Pages

Friday, February 7, 2025

पुलिस अधीक्षक ने हटवाया अतिक्रमण

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : प्रयागराज महाकुंभ मेला तथा आगामी पूर्णिमा व महाशिवरात्रि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पटेल तिराहा पर अतिक्रमण हटवाया। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ मेले सहित आगामी पूर्णिमा व महाशिवरात्रि त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को बनाए रखन के लिए पटेल तिराहा पर अतिक्रमण हटवाते हुए रोड के बीच में बैरिकेटिंग लगवाकर आने व जाने के लिए अलग रास्तों को बनवाया तथा यातायात पुलिस को हिदायत दी कि


लोगों को रोड पर बने बैरिकेटिंग के अनुसार आवागमन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रोड़ पर ठेला व दुकान लगाने वाले को हिदायत दी कि मानक के अनरुप ही रोड के किनारे रहकर समान को बेचें, जिससे यातायात सुचारू रुप से चलता रहे। बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेले के चलते जनपद में श्रद्धालुओं का आगमन भारी संख्या में हो रहा है, जिससे वाहनों का आवागमन ज्यादा हो रहा है। अतः रोड़ पर अवैध अतिक्रमण न करते हुए प्रयागराज महाकुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें।


No comments:

Post a Comment