Pages

Friday, February 7, 2025

रानीपुर टाइगर रिजर्व के पास भीषण आगए वन व रेलवे कर्मचारी आग बुझाने में जुटे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । रानीपुर टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र मानिकपुर के झरी रेलवे फाटक के नजदीक प्लांटेशन में भीषण आग लगने से वन संपदा को भारी नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है। आग रेलवे ट्रैक से सटे प्लांटेशन क्षेत्र में लगीए जिसे बुझाने के लिए वनकर्मियों व रेलवे कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। मौके पर मौजूद मानिकपुर पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने भी आग पर काबू पाने में सहयोग किया। गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। हर वर्ष वनाग्नि से वन संपदा को भारी क्षति

 भीषण आग के बाद जंगल

पहुंचती है। घटना स्थल पर मौजूद वनकर्मियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैए लेकिन गर्मी व सूखे मौसम के कारण आग तेजी से फैल रही है। आग बुझाने के लिए वन विभाग और रेलवे कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकिए आग पर काबू पाने में कुछ समय लग सकता है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए पहले से ही सतर्कता बरती जाए। कहना है कि जंगलों में आग लगने से न केवल वन्यजीवों को खतरा होता हैए बल्कि आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों की जानमाल को भी खतरा रहता है।  


No comments:

Post a Comment