Pages

Monday, February 10, 2025

राजा फुटवियर का सभासद ने किया शुभारंभ

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के तांबेश्वर चौराहा पर राजा फुटवियर का उद्घाटन सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी व सभासद ऋतिक पाल ने फीता काटकर किया। प्रतिष्ठान के संचालक राजा ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के नए-नए खूबसूरत डिजाइन और कलर में कंपनी के ब्रांडेड जूते, चप्पल उपलब्ध है। जिसमें बाटा, प्यूमा,

फुटवियर का फीता काटकर शुभारंभ करते सभासद।

नाईकी, हुडलैड, एडीआर, रिपोर्ट, फिला, मेट्रो, मोशी शामिल हैं। सभी फुटवियर उचित दाम पर मिलेंगे। उद्घाटन अवसर पर मोहसिन खान, राजा, सलमान, शाहनवाज, मुन्ना, इरफान, शहजाद, फारूक, सदफ आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment