फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के तांबेश्वर चौराहा पर राजा फुटवियर का उद्घाटन सिविल लाइन सभासद विनय तिवारी व सभासद ऋतिक पाल ने फीता काटकर किया। प्रतिष्ठान के संचालक राजा ने बताया कि बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के नए-नए खूबसूरत डिजाइन और कलर में कंपनी के ब्रांडेड जूते, चप्पल उपलब्ध है। जिसमें बाटा, प्यूमा,
![]() |
फुटवियर का फीता काटकर शुभारंभ करते सभासद। |
नाईकी, हुडलैड, एडीआर, रिपोर्ट, फिला, मेट्रो, मोशी शामिल हैं। सभी फुटवियर उचित दाम पर मिलेंगे। उद्घाटन अवसर पर मोहसिन खान, राजा, सलमान, शाहनवाज, मुन्ना, इरफान, शहजाद, फारूक, सदफ आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment