Pages

Tuesday, February 18, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को बैठक आयोजित

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने कोु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने की, जिसमें जनपद के विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में श्रीमती नीलू मैनवाल, सचिव-अपर जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम, जल वाद, पारिवारिक-वैवाहिक वाद, भूमि

 बैठक की अध्यक्षता करते जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी

अधिग्रहण वाद, राजस्व-चकबन्दीवाद, मनी वसूली वाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, श्रम वाद, प्री-लिटिगेशन समेत वादों का निस्तारण किया जाएगा। अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे ऐसे वादों को चिन्हित करें, जिनका निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। बैठक में अधिकारियों को कहा कि अपने संबंधित विभागों से उन मामलों को चिन्हित करें, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है व कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराते हुए पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजें। बैठक में राममणि पाठक, प्रियंका यादव, पंकज कुमार मिश्रा, अनुज कुमार पटेल, दीप्ती त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment