Pages

Tuesday, February 18, 2025

ट्रेलर ने श्रद्धालुओं की गाडियों को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

बरगढ़ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। बरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सुचेता कॉलोनी में गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं की चार गाड़ियों को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर प्रयागराज से चित्रकूट की ओर आ रहा था, जबकि श्रद्धालुओं की गाड़ियाँ प्रयागराज जा रही थीं। ट्रेलर गलत दिशा में आकर अनियंत्रित हो गया, जिससे यात्रियों की गाड़ियाँ उसकी

 टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त वाहन

चपेट में आ गईं। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हालांकि, विष्णु (58), निवासी अहमदाबाद गुजरात को मामूली चोटें आईं। सभी यात्री गुजरात से थे और गंगा स्नान के लिए आ रहे थे। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम मऊ सौरभ यादव, सीओ यामीन अहमद व थानाध्यक्ष पंकज तिवारी ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर थाना में खड़ा कर दिया है, व मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment