Pages

Sunday, February 23, 2025

जलसा ए दस्तारबंदी का हुआ आयोजन, बच्चों को बांटी गई सनद

बांदा, के एस दुबे । मदरसा इस्लामिया मजहरूल उलूम निम्नीपार में मदरसे का कदीमी वार्षिक जलसा-ए-दस्तारबंदी (दीक्षांत समारोह) का आयोजन शनिवार को बाद नमाज ईशा किया गया। जलसा ए दस्तारबंदी में 11 हुफ़्फ़ाज फारगीन की दस्तारबंदी की गई। उनको सनद/डिग्री का वितरण किया गया। जलसे की सरपरसती मौलाना सैय्यद खुशतर रब्बानी व सदारत मौलाना आफताब मसूदी, निज़ामत अनीस रज़ा फतेहपुरी ने की। मदरसे के प्रबंधक

दस्तारबंदी जलसे में मौजूद मौलाना

हाफ़िज़ कारी मौलाना हामिद रज़ा ने सभी को मुबारकबाद दी और आए हुए अतिथियों का आभार जताया। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड आफ इंडिया के सदस्य, भाजपा नेता हाजी आरिफ खान ने प्रशासन के बेहतर सहयोग का आभार जताया। कार्यक्रम में मुफ़्ती तबरेज़ आलम रामपुर व मुफ़्ती अहमद रज़ा बरेली ख़िताब फ़रमाया, अहमदुल फतताह फैज़ाबाद व समीर रज़ा इलाहाबादी ने नातो मनक़बत पेश की, प्रोग्राम में शहर काज़ी मेराज मसूदी अकील मियां,
बच्चे।

मुफ़्ती मौलाना सफीकुद्दीन, आमिर मसूदी, कामिल मसूदी, गौहर रब्बानी, अहमद रजा, इरशाद खान, तनवीर, निशात उल्लाह, नजमुज जफर, नजरुल हक शब्बीर जुगनू, वहीद नेता, डॉ. शोएब, मुमताज अली व शहर के तमाम लोग मौजूद रहे। सुबह फातिहा के साथ जलसे का समापन हुआ।


No comments:

Post a Comment