Pages

Tuesday, February 25, 2025

प्रधान के साथ मारपीट किए जाने पर साथी नाराज

सीडीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रसूलपुर भभैंचा के प्रधान अंकेश कुमार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर साथी प्रधानों में नाराजगी व्याप्त है। मंगलवार को विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई में कई ग्राम पंचायतों के प्रधान विकास भवन पहुंचे। जहां भभैंचा प्रधान अंकेश कुमार ने सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि 23 फरवरी को ग्राम पंचायत में आनलाइन आवास का सर्वे चल रहा था। वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी पंचायत सहायक सुनील कुमार अपने पिता मोतीलाल व भाई अशोक, दिनेश, प्रेचन्द्र, ललित, विपिन, राजकुमार के साथ अचानक दरवाजे आए और गालियां देने लगे। वह घर के अंदर

सीडीओ को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े प्रधान।

घुस गया। जिस पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट की। शोर मचाने पर ग्रामीण आ गए। जिस पर दबंग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित प्रधान का कहना रहा कि पंचायत सहायक सुनील कुमार का भाई दिनेश चुनाव भी लड़ चुका है जो हार के कारण चुनावी रंजिश मानता है। पंचायत सहायक व उसके पिता ने कई बार कहा कि प्रधान को मारेंगे, उसे जो करना है कर ले। बताया कि पिछले एक साल से पंचायत घर में कब्जा भी जमाए हैं। जब पंचायत घर से सुनील कुमार को हटाया गया तो उसी दिन से उससे खुन्नस रखने लगे और मौका मिलते ही घटना को अंजाम दे दिया। प्रधानों ने सीडीओ से मांग किया कि पंचायत सहायक के अलावा सभी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर प्रधान अमरेन्द्र सिंह, महेश कुमार, रमेश पाल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment