जागते रहो अभियान के तहत लोगों को किया जा रहा जागरूक
नरैनी, के एस दुबे । सामाजिक सौहार्द और आपसी प्रेम तथा सहयोग का वातावरण बनाने के लिए मित्र बुंदेलखण्ड द्वारा शुरू किये गए ष्जागते रहोष् अभियान के दूसरे बरुवा कालिंजर में स्कूली बच्चों ने गांव में रैली निकल कर किया। गाँव में सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत बनाने के लिए पुरुषों को आगे आने तथा घर अंदर हिंसा मुक्त माहौल बनाने में स्वं के व्यवहार को बदलने पर जोर देते हुए सांस्कृतिक टीम के सदस्यों ने सन्देश
![]() |
| बरुआ कालिंजर गांव में रैली निकालते बच्चे |
दिया ।संस्कार सेवा समिति के सुरेश कुमार ने कहा कि लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव तथा हिंसा गलत है इसके लिए लड़कों और पुरुषों को अपनी सोच और व्यवहार को बदलना जरूरी है। इस दौरान गाँव में लड़के और लड़कियों के साथ गाँव में जागरूकता रैली भी निकाली गईण् गाँव से सुनील कुमार ने कहा कि हम लोग मिलकर प्रयास करेंगे ताकि किसी के साथ हिंसा न हो। बसराही से लालू ने कहा कि जब कोई पुरुष घर में अपनी पत्नी का सहयोग करता है तो दूसरे पुरुष ही ताना मारते हैंण् लड़कियों का मानना है कि अगर लड़के सहयोग करेंगे तो उनके साथ छेड़खानी बंद हो जायेगी।


No comments:
Post a Comment