महिला पहलवानों की कुश्ती रही आकर्षण का केंद्र
बांदा, के एस दुबे । कमासिन विकास खंड की तरायां ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान कुसुमपाल के संयोजकत्व में एक विराट इनामी दंगल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विशंभर सिंह यादव मौजूद रहे। साथ ही ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग मौजूद रहे। इस इनामी दंगल का आयोजन मां खेरापति के स्थान पर हुआ जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रावेंद्र गर्ग ने फीता काटकर किया। दंगल में लगभग दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती में प्रतिभाग किया जिसमें महिला पहलवानों ने भी अपने दांव पेंच दिखाए। महिला पहलवानों की कुश्ती आकर्षण का केंद्र
![]() |
| दंगल में पहलवानों का हाथ मिलवाते अतिथि |
रही। पहलवानों में टेवा के राजेश उज्जैन के अल्फ़ाज़ ए दिल्ली के अंकुर और अरविंदए हमीरपुर के हुकुमए जालौन के आलोकए बनारस के वीरेंद्रए मिरगहनी के राधेश्यामए कानपुर के कुलदीप तथा महिला पहलवानों में झींझक की पूनम ए हरियाणा की कोमल ए कालिंजर की कोमल सहित तमाम पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी । विजयी पहलवान को दंगल कमेटी द्वारा आकर्षक इनाम भी दिया गया। ग्राम प्रधान कुसुम पाल यादव ने आए हुए सभी आगंतुकों पहलवानों व दर्शकोंका आभार व्यक्त किया।


No comments:
Post a Comment