राजापुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी को जारी अभियान में चौकी प्रभारी गनीवा की टीम ने गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी के वारंटी आरोपी शिवगोविन्द पटेल उम्र 33 वर्ष व हरगोविन्द्र पटेल उम्र 28 वर्ष पुत्रगण छेदीलाल निवासीगण कंधवनिया थाना राजापुर जिला
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
चित्रकूट एवं आबकारी अधिनियम धारा 60 (2) के वारण्टी आरोपी धनराज पुत्र बुध्दी केवट निवासी रगौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दारोगा यदुवीर सिह चौकी प्रभारी गनीवा, दारोगा कन्हैया बख्श सिंह, मुख्य सिपाही वीरेन्द्र कुमार, सिपाही रामकेश, सिपाही बुद्धसेन विक्रम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment