Pages

Sunday, February 23, 2025

मां मंदाकिनी की सफाई में जुटी ‘अपना चित्रकूट‘ टीम

प्रशासन पर लगाया आरोप

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । छोटी महाकुंभ नगरी चित्रकूट के रामघाट पर मां मंदाकिनी नदी की स्वच्छता को लेकर ‘अपना चित्रकूट’ टीम ने रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवी टीम ने नदी में जमा कूड़ा-कचरा निकालते हुए घाटों की सफाई की व प्रशासन को दुर्दशा से अवगत कराया। ‘अपना चित्रकूट’ टीम हर रविवार नए स्थान पर जाकर स्वच्छता अभियान चलाती है और वहां की असुविधाओं की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाती है। इस बार जब टीम के सदस्य रामघाट पहुंचे तो वहां का हाल देखकर स्तब्ध रह गए। नदी में कूड़े का अंबार, सीढ़ियों पर गंदगी व किनारों पर फैला कचरा धार्मिक स्थल की शोभा को बिगाड़ रहा था। टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया कि

मंदाकिनी की सफाई करते अपना चित्रकूट टीम



उत्तर प्रदेश प्रशासन ने रामघाट की स्वच्छता को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। मां मंदाकिनी जैसी पवित्र नदी में गंदगी बढ़ने से श्रद्धालु परेशान हैं। स्वच्छता को लेकर लापरवाह रवैये के खिलाफ टीम ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।  टीम में रवि कुशवाहा, आदित्य कुशवाहा, अजय कुशवाहा, करन कुशवाहा, ऋषि कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, लवकुश कुशवाहा, दिनेश कुमार, लक्ष्मण लाल, मृदुल, अजय कुशवाहा, भरत लाल (वीडियोग्राफर), ओमप्रकाश समेत अन्य ने सफाई में योगदान दिया।  


No comments:

Post a Comment