तेरा-ब ग्राम पंचायत में आयोजित हुई पीडीए की जन पंचायत
नरैनी, के एस दुबे । विधान सभा क्षेत्र के तेरा ब में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम का आयोजन सपा जिलाध्यक्ष डॉ मकसूदन कुशवाहा एवं विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल की अगुवाई में संपन्न हुआ । पीडीए पंचायत में डॉ मकसूदन कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को बचाए रखने और पीडीए विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही साथ समूचे भारतीय समाज के ऊपर किए गए घोर अन्याय असमानता भरी कुरीतियों से अवगत कराया तथा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया । सुमन दिवाकर सदस्य निगरानी समिति ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा पीडीए गठबंधन के तहत जो अभियान चलाया जा रहा है
पीडीए जन पंचायत को संबोधित करतीं महिला पदाधिकारी। |
उस अभियान में सभी वर्ग, जाति, समुदाय, के लोगों को भागीदार होना चाहिए और अपनी संख्या के आधार पर सबको भागीदारी लेनी चाहिए। कार्यक्रम में दिनेश त्रिपाठी,बृजभूषण सिंह यादव , राजबहादुर कुशवाहा ,भगवान दिन साहू धनीराम रैकवार, पवन गर्ग, हनीफ खान, शाहिद अली, मोहम्मद भाई ,जितेंद्र यादव ,राजेश सविता, लिखीराम यादव, रोहित सविता, राम प्यारे प्रजापति, लालू यादव, सुनील कुशवाहा, गोपाल शिवहरे ,शिवपूजन चौरिहा,श्यामबाबू यादव सुशील गौतम राकेश लोहिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment